scriptइस मामले में भारत से आगे है पाकिस्तान, ताजा रिपोर्ट में सामने आई जानकारी | In mobile internet speed list India is in 111 place | Patrika News
गैजेट

इस मामले में भारत से आगे है पाकिस्तान, ताजा रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

इस लिस्ट में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 123 देशों में से 111वां स्थान पर है। वहीं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भारत 126 देशों में से 65वें स्थान पर है।

नई दिल्लीDec 20, 2018 / 02:40 pm

Vishal Upadhayay

internet

इस मामले में भारत से आगे है पाकिस्तान, ताजा रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

नई दिल्ली: मोबाइल इंटरनेट स्पीड और फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 123 देशों में से 111वां स्थान पर है। वहीं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भारत 126 देशों में से 65वें स्थान पर है। यह जानकारी नवंबर 2018 की लिस्ट से सामने आई है।
यह भी पढ़ें

70 दिनों की वैधता वाला Vodafone का नया प्लान लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

रिपोर्ट की माने तो ग्लोबल एवरेज स्पीड के मामले में भारत पाकिस्तान जैसे देशों से भी काफी पीछे है। आपको बता दें मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के लिए ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 24.40 एमबीपीएस है। इस मामले में भारत कि मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड 9.93 एमबीपीएस ही है। इसके अलावा फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के लिए ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 52.16 है, वहीं भारत में यह स्पीड 26.46 एमबीपीएस है। इस लिस्ट के अनुसार भारत दूसरे देशों की इंटरनेट स्पीड रैंक में 111 रैंक और 9.93 एमबीपीएस स्पीड के साथ है।
यह भी पढ़ें

Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ है ये ख़ास फीचर्स

मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड की लिस्ट में भारत से उपर पाकिस्तान 101 वें रैंक और12.38 एमबीपीएस स्पीड के साथ है। दूसरे पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश 114 वें रैंक और 9.18 एमबीपीएस स्पीड के साथ है। वहीं, नेपाल 116वें रैंक और 8.88 एमबीपीएस स्पीड के साथ है। इस मामले में सबसे बेहतर प्रफॉर्मेंस के साथ श्रीलंका है जिसका रैंक 82 और एमबीपीएस स्पीड 17.75 है। अब बात करते हैं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड कि जिसमें भारत 65 रैंक और 26.46 एमबीपीएस के साथ है। इसके बाद श्रीलंका 21.28 स्पीड के साथ 77वें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश 17.61 एमबीपीएस स्पीड के साथ 87 रैंक पर है। साथ ही नेपाल 89 रैंक और16.66 एमबीपीएस स्पीड और पाकिस्तान 117वें स्थान और 7.96 एमबीपीएस स्पीड के साथ है।

Home / Gadgets / इस मामले में भारत से आगे है पाकिस्तान, ताजा रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो