18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apps डाउनलोड करने में भारतीय नंबर- 1, इन देशों को पछाड़ा

गूगल प्लेस्टोर और ऐपल आईओएस के जरिए सबसे ज्यादा ऐप्स की डाउनलोडिंग करने में भारतीय नंबर वन है।

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Apr 13, 2018

app

नई दिल्ली: गूगल प्लेस्टोर और ऐपल आईओएस के जरिए सबसे ज्यादा ऐप्स की डाउनलोडिंग करने में भारतीय नंबर वन पर है। जी हां ऐप मार्केट डेटा और इनसाइट कंपनी ऐप एनी ने इसकी जानकारी साझा की। दरअसल, कंपनी ने मार्च 2018 क्वॉर्टर की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत पहले नंबर पर रहा है, जबकि दूसरे पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर चीन को जगह दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 के पहले क्वॉर्टर में 2016 की पहली तिमाही की तुलना में 250 फीसदी की बढ़त हुई है।

यहां भी पढ़ें- Gmail यूज करने से पहले हो जाए सावधान, Google करने जा रहा ये बड़ा बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियों के आ जाने के बाद ऐप्स डाउनलोडिंग की संख्या बढ़ी है। दरअसल, जियों के आ जाने के बाद इंटरनेट यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से इंटरनेट की ज्यादे खपत और ऐप्स डाउनलोडिंग की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के मुताबिक, 2014 में भारत में एवरेज डेटा यूसेज पर यूजर 62MB हर महीने होता था, लेकिन 2017 में इसमें 25 गुना बढ़त देखी गई और यूजर्स की संख्या 1.6 GB हर महीने हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होनेवाला टॉप 10 ऐप में 3 विडियो स्ट्रीमिंग ऐप जियोटीवी, एयरटेल टीवी और हॉटस्टार है। रहे थे। वहीं टॉप 10 ऐप में किसी भी गेमिंग ऐप ने जगह नहीं बनाई है। जबकि चीन में टॉप 10 दो गेमिंग ऐप ट्रैवल फ्रॉग और PUBG मोबाइल का नाम शामिल है। वही अमेरिका में सिर्फ एक गेम ऐप PUBG मोबाइल का नाम है।

यहां भी पढ़ें- Redmi और Honor को टक्कर देने के लिए Vivo ने लॉन्च किया ये दमदार स्मार्टफोन

केपीएमजी इंडिया में पार्टनर और हेड-कंज्यूमर मार्केट्स और इंटरनेट बिजनेस श्रीधर प्रसाद ने बताया कि इंडिया में स्मार्टफोन्स के रेट गिर रहे हैं, जिसकी वजह से यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं जियो को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनियां भी अपने डेटा में गिरावट कर रही है, जिससे यूजर्स को कम कीमत में बेहतर डेटा मिल रहा है और वो इसका इस्तेमाल ऐप्स डाउनलोडिंग, वीडियो सर्चिंग समेत अन्य चीजों में इस्तेमात कर रहे हैं।