
cheapest phone
इन दिनों जहां मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन का जादू चल रहा है, वहीं भारत की एक स्टार्ट कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता व अर्फोडेबल फोन उतारा है। ये इतना सस्ता है कि कीमत जानकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि भला इतनी कम कीमत में कोई फोन आएगा। आपको यकीन हो या न हो, लेकिन ये सच है कि इस फोन ने भारतीय बाजार में हलचल मचा दी है। बता दें कि यह फोन मात्र 349 रुपए में मिल रहा है। इस फोन को पेश किया है भारतीय स्टार्टअप कंपनी VIVA ने। फोन का नाम viva v1 है, जिसे कस्टमर्स शॉपक्लूज के जरिए मात्र 349 रुपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन के भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बाद एक और नया फोन शॉपक्लूज में बिकने के लिए तैयार है। इस फोन की कीमत viva v1 से भी कम है। जी हां, इसकी कीमत मात्र 315 रुपए है। इस फोन का नाम ikall k71 है।
जानें इस सबसे सस्ते फोन के फीचर्स के बारे में...
- ये फोन ट्रेडी ब्राइट कलर नियॉन, यलो, रेड और ब्लू के साथ डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है।
- ये फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।
- इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का ये दावा है कि ये फोन 4 घंटे का टॉकटाइम देता है, जबकि इस फोन का स्टैंडबाई टाइम 24 घंटे का है।
- इस फोन में 1.4 इंच की मोनोक्रोम डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।
- फोन में एलईडी टॉर्च भी दी गई है।
गौरतलब है कि ये फोन लिमिटेड स्टॉक पर ही उपलब्ध है, इसलिए इसका स्टॉक खत्म होने तक आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
इसके अलावा अब हम viva v1 के बारे में जानेंगे, जिसे पिछले दिनों लॉन्च किया गया था। गोयाकि, viva v1 के स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक ikall k71 फोन से मिलते-जुलते हैं। viva v1 के फोन में 1.44 इंच की स्क्रीन दी गई है, लेकिन बैटरी के मामले में विवा इस फोन से थोड़ा-सा कमजोर है। viva v1 में जहां 650 एमएएच की बैटरी है, वहीं इस फोन में 800 mah की बैटरी दी गई है। इन दोनों फोन की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन देखने में दोनों ही फोन काफी अच्छे लगते हैं। वैसे अब छोटे फोन का ट्रेंड है...ऐसे में दो-तीन फोन मेंटेन करने वालों को लिए ये फोन काफी अर्फोडेबल हो सकते हैं।
Published on:
20 Jan 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
