scriptInfinix Hot 30i launch on March 27 colour variants and features leaked | 16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ नया Infinix Hot 30i इस दिन होगा लॉन्च, लीक हुई जानकारी | Patrika News

16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ नया Infinix Hot 30i इस दिन होगा लॉन्च, लीक हुई जानकारी

Published: Mar 18, 2023 08:21:22 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Infinix: ग्राहकों को कुछ और नया देने के लिए और सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए कंपनी 27 मार्च को नया Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फोन नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 20i का अपग्रेडेड वर्जन होगा।


infinix.jpg

Infinix Hot 30i: बजट सेगमेंट में infinix ब्रांड तेजी से आगे बढ़ रहा है। कंपनी के पास कई अच्छे मॉडल इस समय मौजूद हैं। लेकिन ग्राहकों को कुछ और नया देने के लिए और सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए कंपनी 27 मार्च को नया Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फोन नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 20i का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी ने इस नए फोन का टीजर भी जारी किया है और अब गूगल प्ले-कंसोल पर भी Infinix Hot 30i की लिस्टिंग हुई है जिससे फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी मिली है। इस फ़ोन का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट बताया जा रहा है तो वहीं सोर्स के मुताबिक इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे अपने सेगमेंट का मजबूत फ़ोन बना सकते हैं।




Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.