19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Instagram ला रहा है जबरदस्त फीचर, एक क्लिक से जान पाएंगे रोज कितने घंटे खर्च करते हैं आप

Instagram अपने यूजर्स के लिए एक फीचर पेश करने वाली है, जिसकी मदद से यूजर्स ये पता लगा सकेंगे कि उन्होंने इस पर कितना समय बिताया है।

2 min read
Google source verification

image

Sajan Chauhan

May 20, 2018

Facebook की पॉपुलर फोटो शेयरिंग वेबसाइट Instagram अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए जल्द ही एक नए फीचर को पेश करने वाली है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स ये पता लगा सकेंगे कि उन्होंने वेबसाइट पर कितना समय स्पेंड किया है यानी इस खास फीचर के आ जाने से यूजर्स बेहतर ढंग से सोशल मीडिया पर खर्च होने वाले समय को मैनेज कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अब आप अपना जितना भी समय इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खर्च करेंगे आपको खर्च किए गए समय की जानकारी मिल जाएगी।

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए फीचर को एंड्रायड यूजर्स के लिए पेश करेगी। बता दें, अभी तक किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर ऐसी कोई फीचर नहीं है जिससे यह जान सकें की यूजर्स अपना कितना समय उस प्लेटफॉम में खर्च करते है। फिलहाल ज्यादातर यूजर्स एक दिन में घंटों समय सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर स्क्रॉल करते हुए गुजार देते हैं। जिसका उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं होता है। इस फीचर के आने से इंस्टाग्राम भी यूजर्स को बेहतर ढंग से समझ सकेगा कि किस तरह के यूजर्स कौन से कंटेंट या फोटो पर कितना समय गुजारते हैं। जिसकी मदद से इंस्टाग्राम अपनी सर्विस को इम्प्रूव कर सकेगा।

इसके साथ ही हाल ही में इंस्टाग्राम ने बिज़नेस अकाउंट के लिए पेमेंट फीचर लाने की घोषणा की थी। जिसके आने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉम की मदद से आसान तरीके में खरीददारी के साथ बिलों का भुगतान कर सकेंगे। वहीं फेसबुक और वाट्सऐप के बाद लोग इंस्टाग्राम पर भी बिजनेस कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तेजी से बिजनेस करने वाले बढ़ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर लोग इसलिए भी ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि यहां बिजनेस करना बेहद आसान है।

हालांकि इस नए फीचर को लेकर अभी ये साफ़ नहीं है कि यह कुल समय बताएगा या दिन, हफ्ते या महीने के हिसाब से एक एवरेज समय बताएगा। हालांकि इसकी जानकारी तो इस फीचर के आने से ही मिल सकेगी। फिलहाल अभी इस फीचर पर कंपनी काम कर रही है।