13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईफोन के इस फोन का लोगों के बीच तगड़ा क्रेज, तोड़ा खुद का रेकॉर्ड

iPhone 15 Pro Max Record Booking : पिछले हफ्ते प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होने के बाद आईफोन 15 प्रो मैक्स की जोरदार मांग देखी जा रही है। एपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, पिछले साल समान अवधि के दौरान आईफोन 15 प्रो मैक्स की मांग आईफोन 14 प्रो मैक्स की मांग से ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max Record Booking : पिछले हफ्ते प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होने के बाद आईफोन 15 प्रो मैक्स की जोरदार मांग देखी जा रही है। एपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, पिछले साल समान अवधि के दौरान आईफोन 15 प्रो मैक्स की मांग आईफोन 14 प्रो मैक्स की मांग से ज्यादा है। उन्होंने दावा किया कि आईफोन 15 प्रो की मांग अब तक आईफोन 14 प्रो की तुलना में कम है, जिसका श्रेय वह इस साल प्रो मैक्स मॉडल को चुनने वाले ज्यादा कस्टमर्स को देते हैं।

कुओ ने रविवार को मीडियम पर एक पोस्ट में लिखा, जैसा कि पहले उम्मीद की गई थी कि आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) की मांग ज्यादा है, जो पिछले साल के आईफोन 14 प्रो मैक्स को पीछे छोड़ रही है। इसके अलावा, कुओ ने दोहराया कि आईफोन 15 प्रो मैक्स अन्य आईफोन 15 सीरीज डिवाइस की तुलना में बाद में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में आया, जो डिवाइस की लंबी शिपिंग में देरी का कारण बना।

यह भी पढ़ें : बचपन में अकेले और दुखी थे एलन मस्क, हैरान करने वाली है वजह

उन्होंने कहा, वर्तमान आईफोन 15 प्रो मैक्स शिपमेंट बाद के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शेड्यूल के कारण कम है, और इसकी वर्तमान प्रोडक्शन चुनौतियां अन्य मॉडलों की तुलना में अधिक स्पष्ट हैं। आईफोन 15 प्रो मैक्स में 5एक्स तक ऑप्टिकल जूम अपग्रेड टेलीफोटो लेंस है, जबकि आईफोन 15 प्रो में 3एक्स तक जूम है। भारत में, आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपए से शुरू होती है और यह 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है।

जबकि, आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपए से शुरू होती है और यह 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 79,900 रुपए और 89,900 रुपए से शुरू होती है। कुओ के अनुसार, समान अवधि के बाद आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की मांग आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के "लगभग बराबर" हो गई है। सभी चार आईफोन 15 मॉडल 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

-आईएएनएस