
T20 World Cup 2022 की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (vivo का स्मार्टफोन ब्रांड) ने दर्शकों के लिए एक आकर्षक सोशल मीडिया प्रतियोगिता की घोषणा की है। 23 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने वाली एक Giveaway प्रतियोगिता है जिसे आप iQOO इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी देख सकेंगे। iQOO का यह कॉन्टेस्ट भारत के मैच के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे जिसके बाद विजेताओं को पावर-पैक 5G डिवाइस जैसे iQOO 9T, iQOO Neo 6 और iQOO Z6 Lite के साथ-साथ 5 लाख के iQOO एक्सेसरीज़ जीतने का मौका मिलेगा। सवालों के जवाब के साथ आपको iQOO के Tweet को शेयर करना होगा, टैग करना होगा और re-tweet के साथ रिप्लाई भी करना होगा।
इस मौके पर iQOO के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निपुण मरिया ने कहा, “क्रिकेट निस्संदेह भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है, जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लाखों लोगों को एकजुट करता है। टी20 विश्व कप 2022 के साथ जल्द ही शुरू हो रहा है और हम अपने युवा दर्शकों की तरह उत्साहित हैं! इसलिए, उत्साह को बढ़ाते हुए, हमें अपने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए iQOO स्मार्टफोन के राक्षसी प्रदर्शन को जीतने और अनुभव करने का मौका देने के लिए हमारे #iQOOGameOfFones सस्ता प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
हाल ही में iQoo ने अपना नया iQoo Neo 7 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया है, साथ ही यह 12GB तक रैम को भी सपोर्ट करता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। iQoo Neo 7 की शुरुआती कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 30,800 रुपये)है। iQoo के फ़ोन अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में रहते हैं।
Published on:
23 Oct 2022 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
