7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

895 रुपये में एक साल चलेगा Jio का ये रिचार्ज प्लान, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का मिलेगा फायदा

Jio: अगर आप Jio का 895 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 24GB Data भी मिल रहा है लेकिन ध्यान रहे यह डेटा पूरे साल के लिए वैलिड होगा।    

2 min read
Google source verification
Jio

Jio

Jio 895 Recharge: यूजर्स के लिए Jio की तरफ से समय-समय पर नए-नए प्लान्स लॉन्च होते रहते हैं। महीने के प्लान से लेकर साल भर के प्लान आपको देखने को मिलेंगे। अब ऐसे में जो यूजर्स पूरे साल के लिए प्लान लेने की सोच रहे हैं उनके लिए Jio की तरफ से 895 रुपये वाला प्लान सही ऑप्शन बन सकता है। इस प्लान में कई फीचर्स और फायदे देखने को मिलते हैं। यह एक किफायती प्लान साबित हो सकता है। लेकिन सिर्फ कीमत पर न जाकर आप एक बार इस प्लान के बेनेफिट्स भी जान लीजिये। आइये जानते हैं 895 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में मिलने वाले फीचर्स के बारे में.



अगर आप Jio का 895 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 24GB Data भी मिल रहा है लेकिन ध्यान रहे यह डेटा पूरे साल के लिए वैलिड होगा। इसमें रोजाना 50 SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान के तहत आपको 28 दिन वाले प्लान की 12 Cycle मिलती है। यानी प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें प्रति 28 दिन के लिए 2 GB Data दिया जाता है। इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। आपको पहले ही बता दें कि Jio के ये प्लान्स Phone Users के लिए ही हैं। Jio Phone होने की स्थिति में ही आपको इसका लाभ मिल पाएगा।



Jio 2023 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 252 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा, यानी कुल डेटा 630 GB मिलेगा। इसके अलावा जब हाई स्पीड खत्म हो जाएगा तो इन्टरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जायेगी। इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं रोजाना 100 SMS भी आपको मिलेंगे। इस प्लान के साथ Jio Apps का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 23000 रुपये का Window AC सिर्फ 1,099 रुपये देकर लायें घर