
Jio GigaFiber: इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगी सर्विस, जानें आपका शहर शामिल है या नहीं
नई दिल्ली: जियो गीगा फाइबर के लॉन्च का इंतजार काफी दिनों से देशभर के लोग कर रहे हैं। कंपनी ने इसका ऐलान अपने 41 वे जनरल मीटिंग में की थी। हालांकि इस सेवा को दिवाली पर शुरू करने की तैयारी की गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने इस नए सर्विस की शुरूआत सबसे पहले देशभर के 30 शहर में करेगी।
जियो गीगा फाइबर को जिन 30 शहरों में सबसे पहले शुरू किया जाएगा इनमें बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, कानपुर, रायपुर, नागपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, गाजियाबाद, लुधियाना, कोयंबटूर, आगरा, मदुरई, नासिक, फरीदाबाद, मेरठ, राजकोट, श्रीनगर, अमृतसर, पटना, इलाहाबाद, रांची, जोधपुर, कोटा, गुवाहाटी, चंडीगढ़, सोलापुर और नई दिल्ली शामिल हैं। मतलब इन शहरों के यूजर्स को जियो की यह सर्विस सबसे पहले मिलेगी।
जियो का लक्ष्य है इस नई सर्विस को 1100 कस्बो और 50 मिलियन लोगों तक पहुंचाना है। कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है और अगले साल तक इस सेवा को भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाला इसपर काम जारी है और हर दिन हजारों लोग रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं। Jio GigaFiber का सबसे शुरूआती प्लान 500 रुपये में आएगा। इसके अलावा खबर है कि कंपनी अपने यूजर्स को शुरुआत के तीन महीने 100Mbps की स्पीड से 100GB मंथली डेटा फ्री में देगी। यानी तीन महीने आपको फ्री में सर्विस मिलेगी। इसके बाद आपको रकम चुकानी होगी।
बता दें कि यूजर्स को शुरुआत में सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 4,500 रुपये चुकाने होंगे। इतना ही नहीं इस सर्विस को लेने के दौरान आपको गीगा फाइबर और जियो टीवी रॉउटर फ्री में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 750, 999 और 1,299 रुपये का प्लान भी पेश कर सकती है। कंपनी के आने वाले ये सभी प्लान्स 1 महीने की वैधता वाले होंगे।
Published on:
17 Nov 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
