
Jio Gigafiber: यह सर्विस होगी 90 दिनों के लिए Free, यहां जानें सबकुछ
नई दिल्ली: Reliance jio की ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Giga Fiber के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। इस रजिस्ट्रेशन से कंपनी ये जानना चाहती हैं कि किन-किन क्षेत्रों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसके आधार पर उन जगहों पर सबसे पहले सर्विस दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिवाली के आसपास इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, इसमें ग्राहकों को कौन-कौन से प्लान मिलेंगे इस बात का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, इसके लॉन्चिंग से पहले यह ख़बर आ रही हैं की कंपनी गीगा फाइबर को तीन महीने के प्रीव्यू ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी गीगा फाइबर यूजर्स को 3 महीने का फ्री प्रिव्यू ऑफर दे सकती है जिसमें आपको तीन महीने तक इंटरनेट की फ़िक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 100 जीबी डाटा मुफ्त में दिया जाएगा। आपको बता दें कि इन सेवाओं के लिए ग्राहक को शुरुआत में 4,500 रुपये देने होंगे। लेकिन, बाद में ये धनराशि ग्राहकों को रिफंड कर दी जाएगी। यूजर्स को मंथली यूज के लिए 4,500 रुपये से अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही यह जानकारी मिली है कि कंपनी अभी सिर्फ गीगा फाइबर का प्रीपेड प्लान ही पेश करेगी।
गीगा फाइबर के प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड के साथ 100 जीबी डेटा मिलेगा। अगर यूजर्स का 100 जीबी डाटा खत्म भी हो जाएगा तो कंपनी यूजर्स को एडिशनल डाटा भी देगी। इसके अलावा भी अगर यूजर्स को ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ेगी तो वह टॉक-अप के जरिए एक महीने में 25 बार डाटा जोड़ सकते हैं। आपको बता दें प्रीव्यू ऑफर को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Published on:
23 Aug 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
