
Jio Glass launch, Price, Features
नई दिल्ली। रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के दौरान Reliance Jio ने 'जियो ग्लास' ( Jio Glass) लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया जाएगा। फिलहाल Jio Glass की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Jio Glass के फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए वर्चुअल तौर पर 3डी में बात कर सकते हैं। साथ ही 2डी का भी सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं जियो ग्लास के जरिए आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं। इस ग्लास का पूरा वजन 75 ग्राम का है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट के लिए भी कर सकते हैं। इसमें 25 ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास में स्मार्टफोन का कंटेंट भी एक्सेस कर सकते है, जिसके लिए केबल का इस्तेमाल करना होगा।
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जानकारी दी है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियो मीट को अब तक 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप का इस्तेमाल मोबाइल व डेस्कटॉप दोनों जगहों पर कर सकते हैं। इस दौरान 5जी नेटवर्क का ऐलान करते हुए कहा गया कि जियो ने 5जी नेटवर्क तैयार कर लिया है, जो सरकार की निलामी के बाद शुरू हो जाएगी।
कंपनी का दावा है कि 5जी नेटवर्क में पूरी तरह से घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा जियो की 5जी सर्विस दुनिया में नंबर होगी। अंबानी ने बताया कि 4जी से 5जी में अपग्रेड करना काफी आसान है। इसके लिए उन्होंने आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) नेटवर्क आर्किटेक्ट का शुक्रिया अदा किया।
Published on:
15 Jul 2020 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
