
नई दिल्ली: Reliance Jio ने पहले भी अलग-अलग प्रीपेड प्लान पेश करके टेलीकॉम कंपनियों में भूचाल मचा रखा है, लेकिन अब पोस्टपेड प्लान के जरिए टेलीकॉम मार्केट में उथल-पुथल मचाने के लिए Jio ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल Jio ने पोस्टपेड का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये में पेश किया है, जिसका लाभ यूजर्स 15 मई से उठा सकते हैं। बता दें कि जियो का अबतक का सबसे सस्ता प्लान 309 रुपए का था।
199 रुपये के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को एसटीडी और लोकल अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 25 जीबी डेटा व एसएमएस पूरी तरह से फ्री मिलेगा। इस प्लान की भी वैधता 30 दिनों की होगी। साथ ही यूजर्स सभी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी पाएंगे। जियो ने जानकारी देते हुए बताा है कि इस प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग सेवा पहले से एक्टिव होगी और इंटरनेशनल कॉलिंग 0.50 रुपये प्रति मिनट की दर से शुरू होगी। बता दें कि यह दर अमेरिका और कनाडा के लिए है, जबकि बांगलादेश, चीन, फ्रांस, इटली, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम के लिए 2 रुपए प्रति मिनट है। वहीं सबसे महंगा इंटरनेशनल कॉल 6 रुपए प्रति मिनट है।
साथ ही जियो ने इंटरनेशनल रोमिंग के लिए दो तरह के टैरिफ पेश किए हैं। एक टैरिफ में यूजर्स को वॉयस कॉल के लिए 2 रुपए प्रति मिनट, मोबाइल डेटा के लिए 2 रुपए प्रति MB और SMS के लिए 2 रुपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं दूसरे टैरिफ में 10 रुपए भुगतान करने पड़ेंगे। बता दें कि जियो के पोस्टपेड प्लान 309 रुपये में यूजर्स को हर दिन 1 जीबी के हिसाब से कुल 30 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही इसके लिए 400 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जाता है।गौरतलब है कि जियो ने इससे पहले कई बार अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और यूजर्स को सबसे सस्ती सर्विस दी है।
Published on:
11 May 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
