
Jio
Jio ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपने रिचार्ज प्लान्स के दम पर अपना दबदबा बना रखा है। कंपनी के पास एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनमें उम्मीद से ज्यादा डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। लेकिन कंपनी एक प्रीपेड प्लान ऐसा भी है, जिसने Airtel और Vi की टेंशन बढ़ा दी है। हम आपको यहां जियो उस ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
Jio का 479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा (कुल 84GB डेटा) और 100SMS मिलेंगे। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीपेड प्लान में आपको जियो टीवी, सिक्योरिटी, सिनेमा और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। आप इस प्रीपेड प्लान को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।
Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान्स से है Jio के प्लान का मुकाबला:
Airtel का 479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :- एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिन की है। इसमें रोज 1.5GB डेटा और 100SMS ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा रिचार्ज प्लान में अमेजन प्राइम से लेकर विंक म्यूजिक तक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।
Vi का 479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :- वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा के साथ 100SMS मिलते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और बिंज ऑल नाइट जैसे सेवाएं मुफ्त में दी जाएंगी। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन की है।
बता दें कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले महीने देश के 1,000 शहरों के लिए 5G कवरेज योजना पूरी करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि हमने एक हजार शहरों के लिए 5G कवरेज योजना को पूरा कर लिया है। Jio अपने हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग कर रहा है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक 5जी नेटवर्क को रिलीज किया जा सकता है। लेकिन अभी तक 5जी की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
24 Feb 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
