
Jio का सबसे सस्ता प्लान, 6 महीने तक Free कॉलिंग और मिलेंगे ये बड़े फायदे
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत अपने यूजर्स के लिए लॉन्ग-टाइम प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी का ये धमाकेदार प्लान 594 रुपये वाला है। इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने तक फ्री अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा अनलिमिटेड 4 जी डाटा का फायदा मिलेगा। साथ ही कंपनी अपने मॉनसून हंगामा ऑफर में यूजर्स को कई और ऑफर्स दे रही है। आइए जानते हैं जियो के अन्य ऑफर्स के साथ इस प्लान में यूजर्स को क्या सुविधा मिल रही है।
रिलायंस जियो 594 रुपये प्लान
कंपनी का ये प्लान उन यूजर्स के लिए जो हर महीने रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड एसएमएस भी शामिल है।
Jio Phone 2 ऑफर
कंपनी अपने मानसून हंगामा ऑफर के तहत यूजर्स को नया जियो फोन मात्र 501 रुपये में खरीदने का मौका भी दे रही है। यूज़र्स अपने किसी भी चालू फीचर फोन के बदले सिर्फ 501रुपयेे खर्च कर नया जियो फोन ले सकते हैं। नया जियो सिम लेने वाले यूजर्स को यह प्लान वन टाइम एक्टिवेशन के रूप में दिया जाएगा। ध्यान रहे, आप जिस भी फीचर फोन को एक्सचेंज कर रहे हैं वह फोन चालू कंडीशन मेें होना चाहिए। साथ ही उसका चार्जर और बैटरी भी होना जरूरी है। आपको बता दें, Jio Phone 2 में 15 अगस्त सेे 3 सबसे लोकप्रिय ऐप्स यूट्यूब,फेसबुक और व्हाट्सएप काम करेंगे।
Published on:
01 Aug 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
