Published: Nov 11, 2022 10:44:05 am
Bani Kalra
Jio ने हैदराबाद और बेंगलुरु के यूजर्स के लिए Jio True 5G सर्विस को लॉन्च करने के साथ ही “Jio Welcome Offer” को भी अनाउंस किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा 500 Mbps से लेकर 1Gbps+ तक की स्पीड में प्राप्त होगा। आइये विस्तार से जानते हैं...
Jio 5G launch: टेलीकाम कंपनी Jio (Reliance Industries Limited) ने बेंगलुरु और हैदराबाद में अपनी True 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चैन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में सफल बीटा टेस्टिंग के बाद अब Jio ने इन 2 शहरों में 5G सर्विस मिलेगी, और वैसे भी बेंगलुरु और हैदराबाद को देश के साइबर और डिजिटल हब के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने “Jio Welcome Offer” का भी ऐलान किया है। इस ऑफर में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G data 1Gbps+ स्पीड में मिलेगा ।