
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने मंगलवार को नया स्मार्टफोन 'टाइटेनियम जंबो' 6,490 रुपए में लांच किया। इस डिवाइस में 5 इंच का स्क्रीन है, जो एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट और सरल टेलीफोनी अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से 'टाइटेनियम जंबो' को लांच किया गया है, जो अपने समकक्षों के लिए एक मजबूत प्रतियोगी है।
इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 'टाइटेनियम जंबो' वर्तमान में काले और शैंपैन रंगों में प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ड्राइविंग के दौरान फोन को करें मैनेज
अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं तो स्मार्टफोन्स आपके लिए व्यवधान साबित होते हैं। अब आप फ्री एप Smart Driving Assistant की मदद से ड्राइविंग के दौरान साइलेंस नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पता लगा सकता है कि आप ड्राइविंग कर रहे हैं। इसके बाद यह न्यूनतम इंटरफेस होम स्क्रीन दर्शाता है। आप आसानी से म्यूजिक बदल सकते हैं, महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन देख सकते हैं, किसी डेस्टिनेशन पर नेविगेशन कर सकते हैं और आप अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के टच में रह सकते हैं।
अगर आप सहयात्री हैं या कैब में सफर कर रहे हैं तो आप ड्राइविंग मोड को रोक सकते हैं। इस एप में बिल्ट इन चैटबोट है जो व्हाट्सएप, टेलीग्राम, मैसेंजर या एसएमएस का जवाब दे सकता है। अगर सेंडर कहता है कि यह महत्वपूर्ण है तो यह एप आपको बताता है। एक बार डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद यह एप आपको सभी नोटिफिकेशन्स और कॉल्स के बारे में जानकारी देता है। ड्राइविंग के दौरान फोन को मैनेज करने के लिए यह एप काफी उपयोगी है।
Published on:
24 Oct 2017 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
