
Flipkart sale
स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए ई कॉमर्स कंपनियां हर दिन कुछ ना कुछ नया ऑफर देती रहती है। इसी तरह ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहको के लिए शानदर ऑफर लेकर आ चुकी है।
फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए 3 दिन की महासेल शुरु कर चुका है। यह महासेल 9 दिसंबर तक चलेगी। यह स्मार्टफोन खरीदने वालों ग्राहकों के सबसे बेहतरीन मौका है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदने पर कई तरह के आफर दे रही है। स्मार्टफोनों पर भारी डिस्काउंट दे रही और साथ में कैशबैक का ऑफर भी दे रही है। तो आइए जानते है...
किस स्मार्टफोन पर क्या ऑफर दे रही फ्लिपकार्ट कंपनी
फ्लिपकार्ट कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट गूगल पिक्सेल 2 स्मार्टफोन पर दे रही है। इन स्मार्टफोनों पर 22 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद पिक्सेल2 39,599 और पिक्सेल एक्सएल२ 59,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अतिरिक्त पिक्सेल२ डिबिट कार्ड से खरीदने पर 11,001 रुपए और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 हजार का डिस्काउंट दे रही है। पिक्सेल एक्सएल२ खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 5001 का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रही है इसके साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर फ्लिपकार्ट कंपनी 8 हजार का अतिरिक्त डिस्काउंट आॅफर भी दे रही है।
शाओमी स्मार्टफोनों पर भी है आॅफर
फ्लिपकार्ट कंपनी शाओमी स्मार्टफोनों पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है। फ्ल्पिकार्ट श्याओमी के एमआई मिक्स२ स्मार्टफोन पर 5000 रुपए का तक फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। फ्लिपकार्ट से ग्राहक मिक्स२ स्मार्टफोन 32,999 रुपए में खरीद सकते है। इसके अलावा फोन पर 18 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
फ्ल्पिकार्ट श्याओमी एमआई ए१ पर भी शानदार ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर २ हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। अब हम इस फोन को 12,999 में खरीद सकते है। एसबीआई और एक्सिस बैंक कार्ड ग्राहकों को 10 फीसदी और 5 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अतिरिक्त मोटो जी प्लस भी ६ हजार तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। यह फोन फिल्पकार्ट पर 10,999 में मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट होनर 8 प्रो स्मार्टफोन पर भी शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी इस पर 3000 रुपए तक की छूट दे रही है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को हम 29,999 रुपए में खरीद सकते है।
Updated on:
09 Dec 2017 09:36 am
Published on:
09 Dec 2017 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
