scriptLG अगले महीने लॉन्च करेगा rollable tv! पोस्टर की तरह लपेटकर डिब्बे में रख सकेंगे, जानिए अन्य फीचर्स | LG could launch its Rollable TV next month says report | Patrika News

LG अगले महीने लॉन्च करेगा rollable tv! पोस्टर की तरह लपेटकर डिब्बे में रख सकेंगे, जानिए अन्य फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2020 01:19:08 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

रिपोर्ट के अनुसार, LG हाई एंड टीवी मार्केट में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है और इसी के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही कंपनी ने एक एक वेबसाइट लॉन्च की है। यहि साइट खासतौर पर सिंग्नेचर ओएलईडी आर के लिए तैयार की गई है।

Rollable TV

Rollable TV

फेस्टिव सीजन के लिए सभी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही हैं। प्रमुख होम अप्लाएंस कंपनी LG electronics भी अपने टीवी सेगमेंट में एक अनोखा टीवी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार LG electronics अगले महीने अपना पहला रोलेबल टीवी ( rollable tv) बाजार में उतार सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, LG हाई एंड टीवी मार्केट में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है और इसी के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही कंपनी ने एक एक वेबसाइट लॉन्च की है। यहि साइट खासतौर पर सिंग्नेचर ओएलईडी आर के लिए तैयार की गई है। इस वेबसाइट को वीवीआईपी कस्टमर्स से प्री-ऑर्डर हासिल करने के लिए बनाया गया है। संभावना है कि एजली अक्टूबर माह के अंत तक इस टीवी को लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

lg2.png
पोस्टर की तरह होगा यह टीवी
बता दें कि पिछले वर्ष लॉग वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस 2019 में दुनिया का पहला रोलेबल टीवी ओएलईडी टीवी-आर सीरीज के तहत पेश किया था। यह रोलेबल टीवी 65 इंच का होगा,जिसे पोस्टर की तरह लपेटकर एक बॉक्स में रखा जा सकेगा। इस टीवी के साथ एक बॉक्स मिलेगा। यूज करने के बाद इस टीवी को बॉक्स में रोल किया जा सकता है। इस टीवी की कीमत 85 हजार डॉलर के करीब रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

तीन मोड में रहेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, यह टीवी तीन मोड में रहेगा। फुल व्यू मोड में ओएलईडी टीवी पूरा दिखाई देगा। वहीं लाइन व्यू मोड में इसका ज्यादातर हिस्सा एक स्पीकर बॉक्स के अंदर रहेगा और इसका थोड़ा-सा ही हिस्सा दिखाई देगा। इस मोड में टीवी में म्यूजिक, क्लॉक, फ्रेम, होम डैशबोर्ड और मूड जैसे ऑइकन दिखाई देंगे। जबकि जीरो व्यू मोड में टीवी पूरी तरह से स्पीकर बॉक्स के अंदर चला जाएगा। इस मोड में म्यूजिक या ऑडियो कंटेंट को सुना जा सकेगा। कंपनी के मुताबकि यह रोलेबल ओलेड टीवी वेबओएस पर काम करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो