27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला रोलेबल टीवी, कीमत 64 लाख रुपए, जानिए क्या खास है इसमें

एलजी का यह टीवी रोलेबल है। बता दें कि पिछले वर्ष लॉग वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस 2019 में पेश किया था। यह यूज करने के बाद पोस्टर की तरह लपेटकर बॉक्स में रखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification

दक्षिण कोरियाई कंपनी (LG Electronics) एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनयाि का पहला रोलेबल टीवी लॉन्च कर दिया है। बता दें कि एलजी के इस टीवी की चर्चा काफी समय से हो रही थी। अब कंपनी ने ऑफिशियली इसे लॉन्च कर दिया है। एलजी ने इसे एलजी सिग्नेचर ओलेड आर के नाम से लॉन्च किया है। इस टीवी कीमत 64 लाख रुपए है। फिलहाल कंपनी ने इसे अपने घरेलू मार्केट में ही लॉन्च किया है। अन्य देशों में लॉन्च करने पर एलजी ने कहा है कि अभी ओवरसीज में लॉन्चिंग का तय नहीं किया गया है। दुनियाभर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा।

प्री ऑर्डर के लिए बनाई वेबसाइट
हाल ही कंपनी ने एक वेबसाइट के बनाई थी। यह साइट खासतौर पर सिंग्नेचर ओएलईडी आर के लिए तैयार की गई है। इस वेबसाइट को वीवीआईपी कस्टमर्स से प्री-ऑर्डर लेने के लिए बनाया गया है। यह टीवी 65 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इस टीवी के साथ एक बॉक्स भी आएगा।

यह भी पढ़ें—1000 रुपए से भी कम कीमत वाले पॉवरबैंक, Flipkart पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

यूज करने के बाद कर सकते हैं रोल
एलजी का यह टीवी रोलेबल है। बता दें कि पिछले वर्ष लॉग वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस 2019 में पेश किया था। यह यूज करने के बाद पोस्टर की तरह लपेटकर बॉक्स में रखा जा सकता है। इस टीवी के साथ एक बॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें—Xiaomi लाया ऐसा चार्जर, 19 मिनट में फुल चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी

ऐसे करेगा काम
रिपोर्ट के मुताबिक, यह टीवी में तीन मोड होंगे। फुल व्यू मोड में ओएलईडी टीवी पूरा दिखाई देगा। वहीं लाइन व्यू मोड में इसका ज्यादातर हिस्सा एक स्पीकर बॉक्स के अंदर रहेगा और इसका थोड़ा-सा ही हिस्सा दिखाई देगा। इस मोड में टीवी में म्यूजिक, क्लॉक, फ्रेम, होम डैशबोर्ड और मूड जैसे ऑइकन दिखाई देंगे। जबकि जीरो व्यू मोड में टीवी पूरी तरह से स्पीकर बॉक्स के अंदर चला जाएगा। इस मोड में म्यूजिक या ऑडियो कंटेंट को सुना जा सकेगा। कंपनी के मुताबकि यह रोलेबल ओलेड टीवी वेबओएस पर काम करता है।