25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

360 साउंड के साथ पार्टी में रंग जमा देगा नया LG XBOOM 360 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, खरीदने से पहले जानिये परफॉरमेंस

अगर आप एक ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं जो कॉम्पैक्ट होने साथ पावरफुल साउंड भी दे तो LG का XBOOM 360 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर आपकी जरूरत को पूरा कर सकता है। आम स्पीकर्स से अलग दिखने वाला यह मॉडल काफी अलग और खास है।

2 min read
Google source verification
lg.jpg

आजकल मार्केट में कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स का जमाना है। इसलिए कंपनियां भी नए-नए इनोवेशन कर कुछ इसी तरह के मॉडल पेश करती रहती हैं। अगर आप एक ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं जो कॉम्पैक्ट होने साथ पावरफुल साउंड भी दे तो LG का XBOOM 360 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर आपकी जरूरत को पूरा कर सकता है। आम स्पीकर्स से अलग दिखने वाला यह मॉडल काफी अलग और खास है। आइयें जानते है।

डिजाइन और फीचर्स

इस स्पीकर का डिजाइन conical स्टाइल में है जिसकी वजह से यह काफी आकर्षित नज़र आता है। यह घर के किसी भी कोने में आसानी से फिट हो सकता है। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है लेकिन वजन में थोड़ा भारी भी है। इसका वजन ‎5.8 किलोग्राम है। यह इमोटिव 360 मूड लाइटिंग के साथ आता है और रात में काफी खूबसूरत भी नज़र आता है। इसमें Ambient, Nature और Party Light मिलती है।

इसके टॉप पर एक सिल्वर कलर का हैंडल है जोकि काफी मजबूत है और इसके जरिये आप इसे कहीं भी उठा कर ले जा सकते हैं। स्पीकर के टॉप कनेक्टिविटी के लिए फिजिकल बटन्स दिए गये हैं जिनके जरिये आप इस स्पीकर को स्मार्टफोन के साथ LED TV से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

परफॉरमेंस

इसमें 5.25 इंच का Glass Fiber Woofer दिया है जोकि हैवी बास फील देता है, साथ ही इसमें Titanium Tweeter और बास डक्ट दिया है जोकि डीप बास देता है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज में करीब 10 घंटे तक म्यूजिक प्ले करने में सक्षम है। ऑडियो क्वालिटी काफी बेहतर है और आवाज़ काफी तेज है। काफी प्रीमियम क्वालिटी का ऑडियो क्वालिटी आपको मिलती है। इसका 360 साउंड काफी इम्प्रेस करता है, आप चाहें किसी भी कौने में क्यों न बैठें हो इसकी आवाज़ आपका तक पहुंच जाएगी। यह आसानी से कनेक्ट होता है। आप चाहे कम आवाज़ में म्यूजिक का मज़ा ले या फुल वॉल्यूम में, ऑडियो क्वालिटी बिलकुल भी खराब नहीं होती।

कीमत और उपलब्धता

LG XBOOM 360 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की M.R.P.: 34,990 रुपये है लेकिन अमेजन इंडिया पर इसे आप 27,490 रुपये है। कीमत के हिसाब से यह थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसका डिजाइन, क्वालिटी और साउंड काफी इम्प्रेस भी करते हैं। अगर आप कुछ अलग और बेहतर ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं तो LG का यह मॉडल आपके लिए है।

Patrika Rating: 4/5