scriptइस नंबर पर मैसेज भेजकर लॉक कर सकते हैं अपना आधार कार्ड डेटा | Lock Aadhaar Card Data in this easy way | Patrika News

इस नंबर पर मैसेज भेजकर लॉक कर सकते हैं अपना आधार कार्ड डेटा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2019 05:13:34 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

आधार नंबर मैसेज भेजकर कर सकते हैं लॉक
Aadhar Card डाटा रहेगा सुरक्षित

aadhar.jpg

नई दिल्ली: आधार कार्ड नंबर से जुड़े डेटा की सुरक्षा के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। इसके मदद से आपके आधार नंबर का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड नंबर को लॉक करना चाहते हैं तो सिर्फ एक मैसेज सेंड करके कर सकते हैं।

SMS से आधार को ऐसे करें Lock

इसके लिए UIDAI द्वारा जारी किए गए 1947 नंबर पर SMS करना होगा। मैसेज में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर सेंड कर दें। इसके बाद UIDAI की तरफ से एक OTP भेजा जाएगा। इसके बाद दोबार से आप LOCKUID लिखकर स्पेस दें और आधार कार्ड के अंत के चार नंबर को लिखकर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें। इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और मैसेज के जरिए आपको जानकारी भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

Instagram पर प्रोडक्ट खरीदने से पहले ले सकते हैं ट्रायल, देखें वीडियो

ऐसे करें Unlock

इसके लिए पहले GETOTP लिखें और स्पेस देकर आधार कार्ड के आखिरी के 6 नंबर लिखें। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको ओटीपी भेजा जाएगा, जिसके बाद LOCKUID लिखें और OTP टाइप करके 1947 नंबर पर भेज दें।ऐसा करते ही आधार कार्ड डेटा अनलॉक हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो