scriptएमआई नोटबुक 14 आईसी लैपटॉप लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ होंगे ये फीचर्स | Mi Notebook 14 IC Laptop Launched in india | Patrika News

एमआई नोटबुक 14 आईसी लैपटॉप लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ होंगे ये फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2021 01:46:31 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 आईसी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।इसमें अभिमुखता अनुपात 16.9 के साथ 14 इंच का फुल एचडी 1920 इंटू 1080 एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है।

Mi Notebook

Mi Notebook

नई दिल्ली। शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 आईसी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा। इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी। इसे एमआई डॉट कॉम. एमआई होम्स, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और इसके रिटेल पार्टनर से खरीद सकेंगे। एमआई इंडिया के मुख्य बिजनेस अधिकारी, रघु रेड्डी ने कहा, एमआई नोटबुक सीरीज को प्रशंसक और ग्राहक स्वीकार और प्रोत्साहित करते हैं। एमआई नोटबुक 14 आईसी नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। हमने इसमें शक्तिशाली मशीन और फीचर का विस्तार किया है जो छात्रों और काम करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करेगा।

ये होंगे फीचर्स
इस नोटबुक में अभिमुखता अनुपात 16.9 के साथ 14 इंच का फुल एचडी 1920 इंटू 1080 एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है। 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 178 डिग्री वाइड व्यूविंग एंगल स्क्रीन है। इस नोटबुक में यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 16 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5.10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर है और इसमें आठ जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ एनविडिया जी फोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स भी इसमें जोड़ सकते हैं।

दमदार बैटरी
नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है। इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है और यह विंडो 10 होम एडिशन पर चलता है। नोटबुक में दो यूएसबी.ए 3.1 जेन 1 पोर्ट। एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट। एक 3.5 एमएम हैडफोन जैक और चार्जिग पिन है। एमआई नोटबुक आईसी में 65 वाट्स की बैटरी है, जोकि 10 घंटे का बैकअप देती है। इसकी बैटरी 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yqzsm
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो