
अगर आप एक नई और किफायती स्मार्टवॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो घरेलू कंपनी Mivi ने अपनी नई पहली स्मार्टवॉट Mivi Model E को भारत में लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स को भी जगह मिली है। इसका डिजाइन भी इसकी खूबी कही जा सकती है। 1.69-इंच टीएफटी एचडी डिस्प्ले दिया है जोकि 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। वॉच को Mivi एप के माध्यम से एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। Mivi Model E स्मार्टवॉट में लगी बैटरी (200mAh) को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह फुल चार्ज में 7 दिनों का बैटरी बैकअप देगी और इसमें 20 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 रेटिंग मिलती है।
डिस्प्ले और फीचर्स
Mivi Model E वॉच में 1.69-इंच की टीएफटी एचडी डिस्प्ले दिया है जोकि 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। वॉच में 50 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इतना ही नहीं इसमें स्टेप काउंट भी किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट मिलता है। इसमें कैमरा/म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स, कॉल रिजेक्ट या म्यूट करने की की सुविधा दी गई है। हेल्थ एक्टिविटीज को मीवी एप के जरिए ट्रैक किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
Mivi Model E की कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर फिलहाल इसे 1,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी अभी इस पर 67% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इसे ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ग्रे, रेड और क्रीम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं कंपनी की वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरू हो गई है।
Updated on:
01 Dec 2022 05:29 pm
Published on:
01 Dec 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
