
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola जल्द ही भारत में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसे Moto G 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 30 नवंबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा मोटरोला एक और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार Moto G9 Power को भी कंपनी अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी।
बताया जा रहा है Moto G9 Power को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि मोटरोला के ये दोनों स्मार्टफोन इस वर्ष की शुरुआत में यूरोपीयन मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं।
Moto G 5G के फीचर्स
यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हुए Moto G 5G के आधार पर फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ LTPS डिस्प्ले पैनल मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर दिया गया है। मोटरोला का यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इसका मेन लेंस 48MP का हो सकता है। इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 20W का टर्बो पॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
संभावित कीमत
Motorola अपने Moto G 5G को अर्फोडेबल 5जी फोन के रूप में प्रमोट कर रही है। बता दें कि यूरोपीय बाजार में इसे EUR 299.99 में लॉन्च किया गया था। भारत में इसे 22,000 से 24,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में मोटरोला के इस स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus Nord 5G स्मार्टफोन से होगा।
Published on:
27 Nov 2020 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
