14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटोरोला ने लॉन्च किया 10 हजार से सस्ता नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगा बड़ा डिस्प्ले

Moto G13: नए Moto G13 को दो कलर ऑप्शन लेवेंडर ब्लू और मैट चारकोल में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये...

less than 1 minute read
Google source verification
moto.jpg

Moto G13


Moto G13:
बजट सेगमेंट में मोटोरोला (Moto) ने अपना नया और सस्ता फोन Moto G13 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है और साथ ही इसकी कीमत भी दिलचस्प है। इस फोन न सिर्फ स्मूथ डिस्प्ले है बल्कि बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले भी आपको देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। Moto G13 4G में 50MP का कैमरा सेटअप दिया है, जो Quad Pixel तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass लगा है।



Moto G13 4G की कीमत और वेरिएंट:

नए Moto G13 को दो कलर ऑप्शन लेवेंडर ब्लू और मैट चारकोल में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। फोन को 5 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोर के खरीदा जा सकेगा।

Moto G13 4G के फीचर्स

नए Moto G13 फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : महज 2000 रुपये से कम में लॉन्च हुई दो नई स्मार्टवॉच