
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी Noise अपनी स्मार्टवाॅचेज़, ईयरफोन्स, स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ के लिए जानी जाती है। यह कंपनी 2014 में शुरू हुई थी। हालांकि Noise कई तरह के गैजेट्स बनाती है पर इसकी स्मार्टवाॅचेज़ काफी लोकप्रिय हैं। कम बजट की ये स्मार्टवाॅचेज़ लोगों के लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं। हाल ही में कंपनी ने एक नई स्मार्टवाॅच Noise ColorFit Brio मार्केट में लॉन्च की है। कम बजट की यह स्मार्टवाॅच लोगों के लिए एक काम का गैजेट हो सकता है। कंपनी ने ट्वीट करके इस स्मार्टवॉच के लॉन्च के बारे में जानकारी दी।
Noise ColorFit Brio के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है इस स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के कुछ फीचर्स पर।
कीमत और सेल
इस स्मार्टवॉच को gonoise.com वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Published on:
28 Sept 2021 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
