24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 घंटे बैटरी बैकअप के साथ Noise Xtreme ब्लूटूथ नेकबैंड हुए लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

Noise Xtreme नेकबैंड को लेकर दावा किया है कि फुल चार्ज करने पर 100 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा, इसके अलावा स्टैंडबाय मोड पर इसे 500 घंटे तक चलाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
noise.jpg

Noise Xtreme

Noise जोकि भारतीय टेक कंपनी है, आज अपनी नेकबैंड सीरीज को आगे बढ़ाते हुए मार्केट में Noise Xtreme Bluetooth Neckband को लॉन्च किया है। इस नए प्रोडक्ट का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी खास साबित हो सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने के बाद 100 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। Noise Xtreme में हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी और Environmental साउंड रिएक्शन (ESR) का सपोर्ट दिया गया है। आइयें जानते हैं नए नेकबैंड की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में..


Noise Xtreme की कीमत और उपलब्धता

Noise Xtreme ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत वैसे तो 3,999 रुपये है, लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत इसे 1,599 रुपये में आप खरीद सकते हैं। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें थंडर ब्लैक, रैगिंग ग्रीन और ब्लेजिंग पर्पल कलर शामिल हैं। Noise Xtreme को अमेजन इंडिया और न्वाइज की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Noise Xtreme के फीचर्स

Noise Xtreme नेकबैंड को लेकर दावा किया है कि फुल चार्ज करने पर 100 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा , यानी आप इतनी देर इसे यूज़ कर सकते हैं, इसके अलावा स्टैंडबाय मोड पर इसे 500 घंटे तक चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं नेकबैंड को सिर्फ 10 मिनट में 20 घंटे तक चलाया जा सकता है। बेहतर साउंड के लिए नए Noise Xtreme में 10mm का ड्राइवर्स लगे हैं, लेकिन हमारे हिसाब से ये अगर 13mm या 14mm साइज़ में होते तो साउंड काफी दमदार होता।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है नया Samsung Galaxy S23 Ultra! जानिए बड़ी बातें

इसमें हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी और Environmental साउंड रिएक्शन (ESR) का सपोर्ट दिया गया है, जिससे ये आराम से कनेक्ट होते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इनका कुल वजन केवल 30 ग्राम है जिसकी मदद से आप इन्हें पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं ।