24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 1699 रुपये में नया Nokia110 फ़ोन हुआ लॉन्च, अपने आप होगी कॉल रिकॉर्डिंग

नोकिया (Nokia) ने भारत में अपना नया फीचर फ़ोन Nokia 110 (2022) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको Nokia का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है।

2 min read
Google source verification
nokia_110.jpg

Nokia 110

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने भारत में अपना नया फीचर फ़ोन Nokia 110 (2022) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको Nokia का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह एक डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला फ़ोन है। इसमें पावर के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक प्लेयर, रियर कैमरा और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।


Nokia 110 (2022) की कीमत और उपलब्धता

नया Nokia 110 (2022) को 3 कलर ऑप्शन में उतारा गया है जिसमे चारकोल, सियान और गोल्ड कलर शामिल है। और बात अगर कीमत की करें तो फोन के चारकोल और सियान की कीमत 1,699 रुपये है। वहीं फोन के गोल्ड वेरियंट की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। ख़ास बात यह है कि इस फोन के साथ 299 रुपये कीमत की ईयरफोन फ्री मिलता है। इस नए फोन को आप Nokia की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।


Nokia 110 (2022) के फीचर्स

नए Nokia 110 (2022) का डिजाइन आपको काफी पसंद आने वाला है, साइज़ में यह बेहद कॉम्पेक्ट है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में नोकिया का सिग्नेचर बिल्ड डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में कितने इंच का डिस्प्ले है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसका डिस्प्ले काफी अच्छा बताया जा रहा है। पावर के लिए इस फोन 1000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए FM रेडियो, MP3 प्लेयर, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। फोन में Snake गेम, Tetris, BlackJack जैसे प्री-लोडेड गेम्स भी मिलते हैं, इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट टॉर्च भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: पावरफुल फीचर्स के साथ OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, महज 19 मिनट में होगा फुल चार्ज

फोन में रियर कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 8,000 गानों को स्टोर किया जा सकता है।