13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia 5.1 Plus और BH-705 वायरलैस ईयरफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां से करें खरीदारी

Nokia 5.1 Plus पर मिल रहा 2,350 रुपये का डिस्काउंट BH-705 ईयरबड पर मिल रहा 3,500 रुपये का डिस्काउंट इस कार्ड से खरीदारी करने पर मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट  

2 min read
Google source verification
nokia

Nokia 5.1 Plus और BH-705 वायरलैस ईयरफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां से करें खरीदारी

नई दिल्ली:Nokia 5.1 Plus को पिछले कई समय से ई-कॉमर्स साइट्स की सेल में डिस्काउंट कीमत के साथ उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन इस स्मार्टफोन को अच्छी छूट के साथ अभी भी खरीदा जा सकता हैं। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर डिस्काउंट कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आप कंपनी के BH-705 True वायरलैस ईयरबड को भी अमेज़न इंडिया से भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Nokia 6.1 के दाम में हुई 10,000 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

Nokia 5.1 Plus और BH-705 True ईयरबड डिस्काउंट कीमत

मिल रहे छूट के तहत Nokia 5.1 Plus के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,699 रुपये में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने के दौरान अगर आप एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर ही खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ BH-705 True वायरलेस ईयरबड को 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया था। लेकिन अब इस ईयरबड को 6,499 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Twitter पर सुषमा स्वराज को मिस करेंगे लोग ! नए विदेश मंत्री का ट्विटर अकाउंट है अब तक खाली

Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस फोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में भी डु्अल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: जून में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स, किसी में होगा पॉप-अप कैमरा तो कोई होगा 5 रियर कैमरे से लैस