13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nothing phone (1) स्मार्टफोन भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, डिजाइन पर लगेगा बड़ा दाव

नए Nothing Phone (1) को ऑफिशियली 21 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसकी बिक्री को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
nothing.jpg

भारत में Nothing Phone (1) स्मार्टफोन का इन्तजार काफी तेजी से हो रहा है,आये दिन इस नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां सामने आती रही हैं। लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। रिपोर्ट की मानें, तो इस नए स्मार्टफोन को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नए Nothing Phone (1) को ऑफिशियली 21 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसकी बिक्री को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

कीमत और फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नये Nothing phone (1) स्मार्टफोन को 500 यूरो (करीब 41,519 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो Carl Pei ने खुद कंफर्म किया है है कि Nothing Phone (1) ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलवा, फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता। वही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट भी मिल सकता है। इस फोन में 6.43 FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। अब देखना होगा जब यह फोन भारत में आएगा तो ग्राहकों को कितना पसंद आएगा।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 4,500mAh बैटरी मिलेगी। फोटो और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इसके फ्रंट 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। कंपनी को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है। फोन को एंड्राइड 12-बेस्ड स्किन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक फोन को यूनिक डिजाइन लैंग्वेज में पेश किया जा सकता है।