
नई दिल्ली: पैनासोनिक इंडिया ( Panasonic India ) ने गुरुवार को 6K वीडियो कैपेसिटी वाले अपने नवीनतम डिजिटल सिंगल लैंस फुल-फ्रेम मिरर-लेंस कैमरा ल्यूमिक्स एस1 एच ( Lumix DC-S1H ) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की माने तो यह दुनिया का पहला ऐसा कैमरा है, जो 6K रेज्यूलेशन और 6K वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी के साथ आता है।
Panasonic Lumix DC-S1H कीमत
Panasonic Lumix DC-S1H की कीमत 3,19,000 रुपये है। इस कैमरे को पैनासोनिक रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस चीफ संदीप सहगल ने एक बयान में कहा, "फुल-फ्रेम सेंसर के पोटेंशियल को मिलाकर हम ल्यूमिक्स एस1 एच को अल्टीमेट डिजिटल मिरर-लेस कैमरे के रूप में स्थान देना चाहते हैं। यह किसी भी प्रकार की स्थिति में उत्कृष्ट है।"
Panasonic Lumix DC-S1H फीचर्स
यह फुल-फ्रेम इमेज सेंसर से लैस है, जो मिरर-लेस कैमरे की हाई मोबिलिटी के साथ प्रोफेशनल लेविल की वीडियो क्वालिटी को जोड़ता है। इसमें नए डिजाइन का 24.2 एमपी फुलफ्रेम सीमोस सेंसर के साथ ड्यूअल नैटिव आईएसओ (आईएसओ 640 और 4000) टेक्नोलॉजी है। इस कैमरे के वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इससे 6K/24p (3:2 एस्पेक्ट रेश्यो), 5.9K/30p (16:9 एस्पेक्ट रेश्यो) और 10 bit 60p 4K/C4K लिया जा सकता है।
Published on:
11 Oct 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
