यह कैमरा एडवांस्ड डीप लर्निग टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि इसे हाई स्पीड बनाने के साथ-साथ एफएफ के मामले में भी काफी हाई प्रीसिशन का बनाता है।
फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स बाजार में लॉन्च कर रही हैं। पैनासोनिक (Panasonic) ने भी गुरुवार को अपनी एस सीरीज के अंतर्गत हाइब्रिड फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा ल्यूमिक्स एस5 (Lumix S5) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर में ही इस मिररलेस कैमरे की घोषणा कर दी थी।
डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी से लैस
Panasonic India एवं सार्क के बिजनेस चीफ (इमेजिंग बिजनेस ग्रुप) संदीप सहगल ने कहा, 'यह कैमरा एडवांस्ड डीप लर्निग टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि इसे हाई स्पीड बनाने के साथ-साथ एफएफ के मामले में भी काफी हाई प्रीसिशन का बनाता है। साथ ही इस टेक्नोलॉजी के कारण इंसान की आंख, सिर और शरीर का रियल टाइम डिटेक्शन होता है।
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो इस Lumix S5 कैमरे की बॉडी की कीमत 1.64 लाख रुपए है। वहीं किट के लिए 1.89 लाख रुपए खर्च करने होंगे। ल्यूमिक्स एस5 में 24.2एमपी फुल फ्रेम सीमॉस सेंसर लगा है जो डायनामिक रेंज के साथ-साथ हाई सेंसिविटी परफॉर्मेस के लिए जाना जाता है।
फीचर्स
Panasonic Lumix S5 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 इंच की रियर LCD टचस्क्रीन दी गई है। यह कैमरा 4K 60fps 4:2:0 10 bit वीडियो और 4K 30fps 4:2:2 10-bit video शूट कर सकता है। साथ ही इसमें स्लो और क्विक जैसे वीडियो मोड़ भी हैं। इससे यूजर स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते हैं। इस कैमरे में दो एसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्युल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 4.2 जैसे फीचर्स हैं। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 470 shots तक चलती है।