
Realme 9i
रियलमी (Realme) का शानदार स्मार्टफोन रियलमी 9आई (Realme 9i) आज यानी 22 जनवरी को अर्ली सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी डॉट कॉम (Realme.com) से खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस पर ICICI बैंक की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 555 रुपये प्रति माह की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। रियलमी 9आई स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग से लैस 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Realme e 9i की स्पेसिफिकेशन
रियलमी 9आई स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है। इसके साथ ही 5 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।
Realme 9i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Realme 9i स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वजन 190 ग्राम है।
Realme 9i की कीमत
रियलमी 9आई स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश : 13,999 और 15,999 रुपये है। यह डिवाइस आज म के लिए फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस हैंडसेट की पहली सेल 25 जनवरी को होगी।
Published on:
22 Jan 2022 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
