Realme Dizo Buds Z: रियलमी ने गुरुवार शाम को अपने नए ट्रू वायरलैस ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं।
नई दिल्ली। चाइनीज़ कंपनी रियलमी (Realme) मुख्य रूप से अपने स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है। पर स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी ईयरबड्स, फिटनेस बैंड्स, पावर बैंक और अन्य गैजेट्स भी समय-समय पर मार्केट में लॉन्च करता रहता है। हाल ही में रियलमी ने नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च किए है। इन ट्रू वायरलैस ईयरबड्स का नाम
Realme Dizo Buds Z है।