scriptReliance JIO ने किया अब तक सबसे बड़ा ऐलान, ग्राहकों को मिलेेंगे ये सारे फायदे | Reliance JIO did the biggest announcement till now | Patrika News

Reliance JIO ने किया अब तक सबसे बड़ा ऐलान, ग्राहकों को मिलेेंगे ये सारे फायदे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2018 12:23:02 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

मुकेश अंबानी ने 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान अपने यूज़र्स के लिए कई सारे ऑफर्स पेश किए हैं।

jio

Reliance JIO ने किया अब तक सबसे बड़ा ऐलान, ग्राहकों को मिलेेंगे ये सारे फायदे

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग 5 जुलाई यानी आज चल रही है। जहां मुकेश अंबानी ने ग्रुप के स्टेक होलडर्स को संबोधित भी किया। साथ ही उन्हेंने अपने यूज़र्स के लिए कई सारे ऑफर्स का भी ऐलान किया है। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारेे में।
Reliance JIO का बड़ा ऐलान

1. Jio GIGA Tv लॉन्च: जियो के इस टेलिवीजन में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी नेे बताया की मात्र एक घंटे में GIGA Tv आपके घर में लगेगा। जियो के टीवी में यूज़र्स वर्चुअल रियलिटी का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही इस टीवी के रिमोर्ट में एक ऐसा ऑप्शन दिया जाएगा जिसके जरिए यूज़र्स टीवी को वॉयस कमांड दे सकते हैं।
2. JIO Monsoon हंगामा ऑफर: इस ऑफर के तहत आप पुराने जियो फोन को एक्सचेंज कर नया फोन ले सकते हैं। साथ इसके एक्सचेेंज पर आपको 501 रुपये देना होगा। वहीं, जियो फोन की कीमत 1500 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दी गई है।
3. ये तीनों ऐप JIO Phone पर चलेंगे: कंपनी ने अपनेे जियो फोन में बदलाव करते हुए एक अच्छी ख़बर दि है। दुनिया की ये तीन सबसे लोकप्रीय ऐप्स Facebook, WhatsApp और Youtube अब जियो फोन पर चलेंगेे। 15 अगस्त से इन तीनों ऐप्स को जियो फोन पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
4. JIO Phone 2 हुआ लॉन्च: जियोफोन का हाई एंड मॉडल जियोफोन 2 लॉन्च हुआ जिसमें यूजर्स अब यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस हाई एंड मॉडल में फुल कीपैड के साथ कई अन्य फीचर्स भी मौजूद है।
5. JIO GIGA फाइबर: जियो गीगा फाइबर राउटर हाई स्पीड वाई-फाई सोवेरगाए देगा। जियो टीवी सेटअप बॉक्स से कनेक्ट कर पाएंगे। यूजर्स 4K रिजल्यूशन में देख पाएंगे कंटेंट। कंपनी ने इसे टॉप 5 ब्रॉडबेेंड सेवा में आने का लक्ष्य रखा है।
आपको जानकारी हो, कंपनी ने पिछले दो सालों से एनुअल जनरल मीटिंग के मौके पर कई ऐसेे ऐलान किए हैं जिससे पूरे टेलीकॉम सेक्टर पर असर पड़ा है। वहीं, पिछले AGM के मौके पर कंपनी ने 1,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट पर फ्री फीचर स्मार्टफोन JIO Phone पेश किया था, जो की काफी लेकप्रिय भी हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो