
Jio ने पेश किया हॉलीडे हंगामा प्लान, 15 जून से पहले उठाए इसका लाभ
नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने प्री-पेड ग्राहको के लिए एक बार फिर नया प्लान पेश किया है, जिसका लाभ यूजर्स 1 जून से 15 जून 2018 तक उठा सकते हैं। दरअसल, Jio ने हॉलीडे हंगामा नाम का प्लान पेश किया है,जिसमें ग्राहकों को 399 रुपए वाला प्लान 299 रुपए की एफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा।
इसके लिए ग्राहकों को 399 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसपर 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक ऑफर यूजर्स को दो हिस्सों में मिलेगा, जिसमें से एक 50 रुपए का रिचार्ज कूपन होगा और दूसरा 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
इसका प्लान का लाभ उठाने के लिए माय जियो ऐप से 399 रुपए करना होगा और फिर पेमेंट के लिए फोनपे करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ग्राहकों को सिर्फ 50 रुपए के कैशबैक का ही लाभ मिलेगा और अगर फोनपे के जरिए भुगतान करते हैं तो 50 रुपए आपके वॉलेट में आ जाएगा और 50 रुपए का कूपन मिलेगा।
बता दें कि Jio के 399 रुपए वाले प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को 126 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है और इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि प्रतिदिन यूजर्स 1.5 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज फ्री दिया जा रहा है।
हालांकि Jio का 299 रुपए वाला प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता दी जाती है और प्रतिदिन 3GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अनलिमिडेट वॉयस कॉल और 100 मैसेज दिया जा रहा है। ऐसे में जियो का यह ऑफर एक बार फिर टेलीकॉम बाजार में धमाल मचाने वाला हैं। गौरतलब है कि जब जियो ने पोस्ट-पेड प्लान उतारा था तो टेलीकॉम कंपनियों में हंगामा मच गया था।
Published on:
01 Jun 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
