
Reliance Jio ने लंबी वैधता वाले दो प्लान किए लॉन्च, मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से टेलीकॉम मार्केट में लंबी वैधता वाले प्लान लगातार पेश किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब रिलायंस Jio ने 594 रुपये और 297 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। कंपनी के यह दोनों प्लान लंबी वैधता के साथ आते हैं। रिलायंस जियो के इन दो प्लान्स से Airtel को कड़ी टक्कर दी जा सकती है। आइए जानते हैं कंपनी के इन दोनों प्लान में यूजर्स को क्या सुविधा दी जा रही है।
Jio 594 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान में Jio Phone यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक बार डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 168 दिनों यानी कुल 6 महीने के लिए है। इस प्लान के साथ यूजर्स को जियो सूट एप्स भी दिया जा रहा है।
Jio 297 रुपये प्लान
जियो के इस प्लान की वैधता को छोड़ कर सारी सुविधा 594 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। कंपनी के इस प्लान में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन एक बार डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों यानी लगभग 3 महीने की है।
Published on:
24 Jan 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
