
Reliance Jio ने भारत का पहला VOLTE अंतरराष्ट्रिय रोमिंग किया लॉन्च, मिलेगा ये बड़ा फायदा
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए आए दिन नई सुविधा देता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने भारत और जापान के बीच VoLTE आधारित इनबाउंड इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा की शुरुआत की है। इसके साथ ही जियो देश की पहली 4 जी नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है। आपको बता दें इस नई सुविधा का फायदा जापान के उन यूजर्स को होगा जो किसी भी काम से भारत आते हैं। इसकी जरिए ट्रैवलर्स को एचडी वॉइस कॉलिंग और हाई स्पीड डाटा की सुविधा मिलेगी।
इस नई सुविधा के लिए जियो ने जापान के मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर KDDI के साथ साझेदारी की है। मतलब KDDI पहला ऑपरेटर है जो जियो के इस ख़ास सर्विस का भारत में लाभ उठा सकेगा। इस सर्विस को लेकर कंपनी के मार्क यार्कोस्काई ने कहा कि रिलायंस जियो भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को बेहतर वॉयस कॉलिंग और डाटा उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है।
जियो के इस सुविधा के कारण भारत आए अंतरराष्ट्रिय यात्रियों को बेहतर नेटवर्क का लाभ मिलेगा। फिलहाल यह सर्विस जापान और भारत के बीच शुरू हुई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अन्य देशों के साथ इस सर्विस की शुरुआत करेगी। आपको बता दें रिलायंस जियो अभी देश का सबसे तेज नेटवर्क बना हुआ है।
Published on:
21 Nov 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
