
Reliance Jio ला रहा नया App, एक साथ उठा सकेंगे ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट्स की सुविधाएं
नई दिल्ली:रिलायंस जियो अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी एक सुपर ऐप पर काम कर रही है। जियो के इस ऐप पर 100 से अधिक सर्विसेज का फायदा उठाया जा सकेगा। कंपनी के इस कदम से दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और अमेज़न ( Amazon ) को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप (IIG) के हेड प्रभु राम की माने तो देश में जियो की हर जगह मौजूदगी से रिलायंस पावरफुल पोजिशन में पहुंच गया है। इसकी वजह से कंपनी अपने सुपर ऐप के जरिए यूजर्स तक कई सर्विसेज ऑफर करने के अलावा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन कनेक्ट हो सकता है। रिलायंस जियो का यह सुपर ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
हाल ही में अंबानी ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को भी जल्द लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसकी घोषणा उन्हेंने Vibrant Gujarat Summit 2019 में की थी। अंबानी ने कहा था कि रिलायंस गुजरात में अगले 10 साल में तीन लाख करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि वह ऊर्जा, पेट्रोरसायन, नयी तकनीक से लेकर डिजिटल कारोबार सहित कई परियोजनाओं में यह निवेश करेंगे। साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो का नेटवर्क 5 जी सेवाओं के लिए पुरी तरह से तैयार है। इसी तरह रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी और खुदरा कारोबार इकाई मिलकर एक नया मंच तैयार करेगी जिसकी मदद से खुदरा व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों को आपस में जोड़ेगा।
Published on:
01 May 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
