
Reliance Jio: 2019 से रेलवे के सभी कर्मचारी मुफ्त में उठा सकेंगे कॉलिग, डाटा और SMS का फायदा
नई दिल्ली: अगर आप भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। बता दें रिलायंस जियो ने भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब रेलवे के सभी कर्मचारियों को जियो का नया कनेक्शन मिलेगा। यह नया कनेक्शन नये साल यानी 1 जनवरी से दिया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को जियो की तरफ से हर महीने हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा।
आपको बता दें फिलहाल भारतीय रेलवे को एयरटेल पिछले 6 सालों से अपना कनेक्शन दे रहा है। अभी भारतीय रेलवे के करीब 1.95 लाख कर्मचारी एयरटेल की सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब जियो को भारतीय रेलवे की तरफ से ठेका मिलने के बाद नए साल से कर्मचारी जियो के कनेक्शन का इस्तेमाल करेंगे। रेलवे के अधिकारियों की माने तो इससे रेलवे के फोन बिल में कम से कम 35 प्रतिशत की कमी आएगी।
इस पार्टनरशिप के तहत जियो रेलवे को चार प्लान उपलब्ध कराएगा। इन चारों ही प्लान में 4जी/3जी कनेक्शन और वॉयस कॉलिंग मुफ्त में दिया जाएगा। सबसे वरिष्ठ अधिकारियों (दो प्रतिशत) को 125 रुपये मासिक शुल्क का 60 जीबी का प्लान उपलब्ध कराया जाएगा। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों (26 प्रतिशत) को 99 रुपये मासिक शुल्क का 45 जीबी का प्लान, समूह सी कर्मचारियों (72 प्रतिशत) को 67 रुपये शुल्क वाला 30 जीबी का प्लान मिलेगा और एसएमएस का 49 रुपये का प्लान उपलब्ध कराया जाएगा। कर्मचारियों को मिलने वाले इन प्लान्स के बिल का भुगतान भारतीय रेलवे करेगी।
Updated on:
22 Nov 2018 01:57 pm
Published on:
22 Nov 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
