
टेलिकॉम कंपनी (Reliance Jio) रिलायंस जियो एक बार फिर धमाका करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि रिलायंस जियो 4जी के बाद अब कम कीमत 5जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में जियो की नजर 2जी कनेक्शन के करीब 20 से 30 करोड़ यूज़र्स पर है। रिपोर्ट के अनुसार, यह (Jio 5G Smartphones) 5जी फोन रिलायंस 5,000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च करनेकी तैयारी हो रही है।
बाद में घटाएंगे दाम
बताया जा रहा है कि शुरुआत में जियो के इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत 5 हजार रुपए से कम रहेगी। बाद में जब इस 5जी स्मार्टफोन का संचालन बढ़ेगा तो कंपनी धीरे-धीरे इसकी कीमत को घटाकर 2,500 रुपये-3,000 रुपये प्रति यूनिट कर देगी। बता दें कि फिलहाल भारत में जो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, उनकी कीमत 20—25 हजार रुपए से शुरू होती है।
5G नेटवर्क पर चल रहा काम
बता दें कि रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर काम कर रही है। इनकी टेस्टिंग के लिए जियो ने टेलीकॉम विभाग से स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने को भी कहा है। हालांकि अभी तक सरकार ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।
2G यूजर्स पर नजर
बता दें कि Reliance इंडस्ट्रीज क मालिक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं सालाना आम बैठक में भारत को 2जी मुक्त बनाने की बात कही थी। उनका कहना था कि भारत में 2जी फोन इस्तेमाल करने वाले 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन पर शिफ्ट किए जाने की प्लानिंग है।
4जी स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है Jio
बता दें कि Reliance Jio जल्द ही सस्ता 4जी स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। रिलायंस जियो के इस सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत 4,000 रुपए से भी कम हो सकती है। हाल ही खबरें आई थीं कि Jio के इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन का नाम Jio Orbic phone (RC545L) हो सकता है। Jio के इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी देखने का दावा भी किया गया है।
ये हो सकते हैं फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें आउट-ऑफ-द बॉक्स एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) भी आने की संभावना है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर दिया जा सकता है। एंट्री लेवल का स्मार्टफोन होने के कारण इसमें 1जीबी रैम दी जा सकती है।
Published on:
20 Oct 2020 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
