
Samsung Galaxy Z Fold 4
इनोवेशन के नाम पर Samsung की तरफ से एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं, जिसमें कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन एक है। हर बार कंपनी इस इसे और भी बेहतर करने में लगी है। इस बार Samsung लाया है नया Galaxy Z Fold 4, यह अब तक सबसे बेहतरीन डिवाइस माना जा रहा है। मल्टीटास्किंग से लेकर यह फोन बिजनेस क्लास यूजर्स को भी टारगेट करता है। आपको बता दें कि नया Galaxy Z Fold 4 पिछले साल आये Samsung Galaxy Z Fold 3 का सक्सेसर है। आइये आपको बताते हैं आखिर कैसा है यह फोन और कैसी है इसकी परफॉरमेंस....
डिजाइन और फील
Samsung का नया Galaxy Z Fold 4 इस बार पहले से बेहतर हुआ है और इसका डिजाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम भी है। यह वाकई एक अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन है। हालांकि इसके डिज़ाइन में बहुत ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलते लेकिन फिर भी छोटे-मोटे चेंजेस यहां मिलते हैं। नया Galaxy Z Fold 4 का बाहरी डिस्प्ले, पिछले वर्जन (Fold 3) की तुलना में थोड़ा बड़ा और चौड़ा है। इसके अलावा नए डिवाइस के रियर पैनल पर भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं लेकिन ये आपको ध्यान से देखने पर ही पता चलेगा। फ़ोन में रियर पैनल और कवर डिस्प्ले, दोनों पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सेफ्टी मिलती है। इस बार Samsung ने नए Galaxy Z Fold 4 को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसका वजन Galaxy Z Fold 3 (271 ग्राम) की तुलना में हल्का है, अब यह फोन 263 ग्राम का है।
नए Galaxy Z Fold 4 में भी फोल्ड वाले पैनल पर LOGO मिलता है, इसके नीचे की तरफ स्पीकर और Type-C पोर्ट दिया है। ऊपर की तरफ स्पीकर्स और माइक्रोफोन दिए हैं। इसके राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिलते हैं जबकि लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX8 की रेटिंग मिली है। फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की प्रोटेक्शन है। इसका फ्रेम मेटल का है। बैक पैनल का मैटे फिनिश किसी तरह का कोई फिंगरप्रिंट्स नहीं आने देता है। इस फ़ोन का हिन्ज और बाकी बॉडी आरमोर एल्युमिनियम की बनी है। इस फोन को फोल्ड करके एक हाथ से बहुत ही सहजता से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोल्डेबल फ़ोन की हिन्ज (जहां से ये मुड़ता है)पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम है।
डिस्प्ले
बात अगर डिस्प्ले की करें तो Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच (QXGA+ LTPO AMOLED) की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, यानी डिस्प्ले काफी स्मूथ है और यूज़ करने में मज़ा आता है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी ओ कवर डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है, इसे धूप में आप आसानी से रीड कर सकते हैं और कोई दिक्कत नहीं होती। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का सपोर्ट है। डिस्प्ले का फोल्ड बढ़िया है और फोल्ड होने पर कोई निशान देखने को नहीं मिलता है।
डिस्प्ले काफी रिच और कलरफुल है ऐसे में इस फोन पर फोटो देखना, वीडियो और गेम्स खेलने के आपको काफी मज़ा आने वाला है। हांलाकि इस फोन को फोल्ड करने और अन-फोल्ड करने में थोड़ी ताकत भी लगानी पड़ती है जोकि यहां निराश भी करती है। हमारे हिसाब से यहां Samsung को थोड़ा और काम करने की जरूरत है। इस फोन में लिए S-Pen सपोर्ट भी है जोकि काफी काम आने वाला है। बैटरी बचाने के लिए आप डिस्प्ले को 1Hz से 120Hz के बीच इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले का टच और स्क्रॉलिंग फास्ट है।
प्रोसेसर और बैटरी
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह Samsung का अब तक सबसे तेज और बेहतरीन एंड्राइड फ़ोन कहा जा सकता है। इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मौजूद है। इस फोन को हैवी यूज़ करने के बाद भी कोई लैग नहीं होता, इस पर मल्टी-टास्किंग करना भी काफी स्मूथ और मज़ेदार है। आपको कई ऐप्स एक साथ चलाने में कोई समस्या नज़र नहीं आएगी। काफी देर इस्तेमाल के दौरान इसमें हीटिंग की समस्या नहीं आती है। यह फोन Android 12L बेस्ड OneUI 4.1.1 स्किन पर काम करता है। फोन की बैटरी एक दिन आराम से निकाल देती है। 20 दिनों तक लगातार इस्तेमाल के बाद हमें फोन के साथ किसी तरह की समस्या नहीं हुई। इस फोन में Asphalt 9 और वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियन और कई अन्य हैवी gfx वाली गेम्स इस पर खेली लेकिन यह फ़ोन जरा भी हल्का नहीं पड़ा।
फोन के साथ खासतौर पर फ्लेक्स मोड है जो कि दो एप को एक साथ इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इस फोन में विंडोज की तरह किसी एप को पिन टू टास्कबार भी कर सकते हैं जोकि वाकई एक इम्प्रेसिव फीचर है। यह दुनिया का पहला फोन है जिसे Android 12L के साथ पेश किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर डुअल स्क्रीन वाले फोन के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। Galaxy Z Fold 4 की बैटरी लाइफ अच्छी है और एक दिन आराम से निकाल देती है।
कैमरा
नए Galaxy Z Fold 4 को फोटोग्राफी या वीडियो मेकिंग के हिसाब से नहीं बनाया है फिर भी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 4 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ 30x स्पेस जूम भी मिलेगा। Galaxy Z Fold 4, 8K वीडियो 24fps पर रिकॉर्ड करता है और वीडियो की क्वॉलिटी भी अच्छी रहती है। सेल्फी कैमरे से भी आप 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
नए Galaxy Z Fold 4 के फ्रंट और रियर कैमरे से आप काफी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। कैमरे के साथ कवर स्क्रीन प्री-व्यू का भी ऑप्शन मिलता है तो आप क्या रिकॉर्ड कर रहे हैं, इसे आप रियर स्क्रीन पर भी देख सकते हैं।
नतीजा
अगर आप एक ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोनखरीदना चाहते हैं जिसमें डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस तक में दम हो तो आप नए Galaxy Z Fold 4 के बारे में विचार कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमतें
12GB+256GB: 1,54,999 रुपये
12GB+512GB: 1,64,999 रुपये
Updated on:
18 Sept 2022 01:04 am
Published on:
02 Sept 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
