
विवादों के बीच Huawei को एक और झटका, अब Samsung से मिलेगी टक्कर
नई दिल्ली:भारत में 5G नेटवर्क को लेकर 100 दिनों के अंदर टेस्टिंग शुरू करने का टारगेट रखा गया है। अगर ऐसा होता है तो भारत भी 5G नेटवर्क वाले देशों की सूची में जल्द ही शामिल हो सकता है। हाल ही में चीन की कंपनी हुवावे ( Huawei ) ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के डेवलेपमेंट को लेकर पूछा है कि वो इसमें शामिल हो सकता है या नहीं। फिलहाल टेलीकॉम डिपार्टमेंट को इसपर फैसला लेना है। इसी बीच दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ( Samsung ) ने भी सोमवार को देश में 5th जेनरेशन के नेटवर्क को जल्द ही लॉन्च करने के लिए कई टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ काम करने की उम्मीद जताई है।
सैमसंग ने कहा है कि अगर एक बार टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनी के साथ मिल कर काम करने के लिए तैयार हो जाएं तो वह भारत में 5G को लॉन्च कर देगा। ऐसे में सैमसंग के 5G सर्विस के लिए भारतीय बाजार एक बड़ा अवसर साबित होगा। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट June Hee Lee ने कहा है कि "कंपनी 5G के विकास पर पिछले 10 सालों से काम कर रही है और मुख्य ध्यान इस बात पर है कि कैसे सुरक्षित और सही नेटवर्क उपलब्ध कराया जाए। साथ ही हम दुनिया भर के कई देशों के नेटवर्क प्रदाताओं के साथ काम कर रहे हैं।"
सैमसंग ने दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन galaxy s10 5g को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत कोरिया में 1,200 डॉलर करीब (84,000 रुपये) है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में मौजूदा 4G के मुकाबले 20 गुना ज्यादा हाई स्पीड डाटा का फायदा मिलेगा। हालांकि अब देखना यह होगा कि भारत में हुवावे या सैमसंग में से कौन सी कंपनी 5G टेक्नोलॉजी के डेवलेपमेंट में शामिल होती है।
Updated on:
02 Jul 2019 01:14 pm
Published on:
02 Jul 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
