
ऐसा बहुत ही कम होता है जबकि किसी महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्राहकों का जबरदस्त प्यार मिलता है और इस बार ऐसा हुआ है Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के साथ हुआ है। ये दोनों ही प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं और लोगों के काफी पसंद आ रहे है। सिर्फ 12 घन्टे में इन्हें 50 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी हैं और ये लगातार जारी हैं। कंपनी के मुताबिक प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ये दोनों फोन काफी पसंद आ रहे हैं।
कंपनी के मुताबिक सैमसंग इस साल 1.5 गुना ज्यादा फोल्डेबल फोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हम अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं क्योंकि नए फोल्डेबल फोन पिछले साल की तुलना में बड़े अपग्रेड के साथ आते हैं।" ये डिवाइस सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 16 अगस्त, 2022 से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 की कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 4
8GB+128GB: 89,999 रुपये
8GB+256GB: 94,999 रुपये
Samsung Galaxy Z Fold 4
12GB+256GB: 1,54,999 रुपये
12GB+512GB: 1,64,999 रुपये
Samsung Galaxy Z Fold 4 के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 4 अब तक का सबसे बेस्ट डिवाइस है। इस फोन में 7.6 इंच का डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी ओ कवर डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 4 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ 30x स्पेस जूम भी मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 4 एक शानदार फ्लैगशिप डिवाइस है। इस डिवाइस में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। यह एक फ्लिप डिवाइस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Published on:
18 Aug 2022 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
