
दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने 'The 8K Festival' की वापसी का ऐलान किया है। यह फेस्टिवल 7 से 14 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान यूजर्स को लाखों रुपए का फायदा मिलेगा। सैमसंग इस फेस्टिवल के दौरान 6,30000 रुपए तक के स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही सैमसंग के QLED 8K TV खरीदने पर सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को मुफ्त लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इन ऑफर्स का लाभ 7 नवंबर से 14 नवंबर के बीच देशभर के लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स पर जाकर उठाया जा सकता है।
QLED 8K Tv की बिक्री में 8 गुना बढ़त
बता दें कि सैमसंग ने 'The 8K Festival' के पहले सीजन का आयोजन 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच किया गया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फेस्टिवल सेल के पहले सीजन में उसके QLED 8K Tv की बिक्री में 8 गुना बढ़त दर्ज गई। इसी वजह से कंपनी ने इस फेस्टिवल को फिर से आयोजित करने का फैसला लिया।
फ्री मिलेगा गैलेक्सी फोल्ड
कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को 85 इंच, 82 इंच और 75 इंच वाले सैमसंग QLED 8K Tv की खरीद पर सैमसंग का फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड फ्री मिलेगा। बता दें कि गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत भारत में 1 लाख रुपए से भी ज्यादा है।
मिलेगा लाखों का डिस्काउंट
कंपनी ने बताया कि 'The 8K Festival' के दौरान QLED 8K के विभिन्न मॉडल्स पर ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, इसके 65 इंच मॉडल पर 1,30,000 रुपए से 1,80,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं 75 इंच वाले मॉडल पर 3,50,000 रुपए की छूट मिलेगी। 85 इंच व 82 इंच टीवी पर क्रमशः 5,00,000 रुपए और 6,30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।
कैशबैक और ईएमआई ऑफर भी
इसके अलावा सैमसंग के ये टीवी आसान किश्तों पर भी ले सकते हैं। इस पर 1,990 रुपए हर महीने की ईएमआई के साथ 20 हजार रुपए तक कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। इन टीवी पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है। सैमसंग के 2020 QLED 8K Tv के फीचर्स की बात करें तो इसमें इनफिनिटी स्क्रीन दी गई है। सैमसंग QLED 8K Tv रियल 8K रेजॉलूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम HDR के साथ आता है।
Published on:
07 Nov 2020 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
