
Tata Docomo के 99 रूपये वाले ऑफर के आगे Jio और Airtel के अनलिमिटेड प्लान हो जाएंगे फेल
नई दिल्ली: मार्केट में इस समय वैसे तो कई सारी टेलिकॉम कंपनियों के सस्ते डेटा और कालिंग ऑफर्स चल रहे हैं लेकिन अब इन सभी कंपनियों को टक्कर देने के लिए डोकोमो ने अपना बेहद ही सस्ता डेटा पैक लॉन्च कर दिया है जो तेजी से पॉपुलर हो रहा है, बता दें कि इस पैक की कीमत महज 99 रुपये है ऐसे में ये अब तक का सबसे सस्ता डेटा प्लान कहा जा सकता है।
Paytm का चल रहा समर सेल, 2,000 रुपये से भी कम में खरीदे ये 5 Electronic गैजेट्स
टाटा डोकोमो का ये डेटा प्लैन एंट्री लेवल का है और इसीलिए इस पैक के दाम को कम रखा गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। इस प्लान की कीमत 99 रुपये है। डोकोमो का ये प्लान लॉन्च होने के बाद मार्केट में पहले से ही डेटा और कालिंग में धाक जमा चुकी कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है ऐसे में लोग इस पैक को लेना पसंद करेंगे।
जानिए क्या है इस पैक में ख़ास
टाटा डोकोमो के इस 99 रुपये के पैक में ग्राहकों को कुल 39.2GB का डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी। लेकिन जहां बाकि की कंपनिया अपने प्लान में डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कालिंग दे रही हैं वहीं डोकोमो के इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा से ही काम चलाना यहां तक की इसमें एसएमएस भी नहीं दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी का यह प्लान उन लोगों को लिए है जो अभी भी आईसीआर और एयरटेल नेटवर्क पर इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्लान में डेली 1.4 GB की डेटा लिमिट दी गयी है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा ।
Published on:
22 Jun 2018 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
