24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका में हुई 5G नेटवर्क की टेस्टिंग, 2 घंटे की HD मूवी को सिर्फ 10 सेकंड में कर सकेंगे डाउनलोड

सफलतापूर्वक हुई 5G नेटवर्क की टेस्टिंग इंटरनेट की स्पीड 2Gbps दर्ज की गई है 4G के मुकाबले 10 गुना तेज होगी 5G की स्पीड

2 min read
Google source verification
network

अमरीका में हुई 5G नेटवर्क की टेस्टिंग, 2 घंटे की HD मूवी को सिर्फ 10 सेकंड में कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली: इस साल 5G सर्विस को लॉन्च करने को लेकर दुनिया भर में तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में अमरीका कि टैलीकम्युनिकेशन नैटवर्क निर्माता कंपनी AT&T ने 5G नेटवर्क का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस टेस्टिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड 2Gbps दर्ज की गई है। इस 5G सर्विस कि टेस्टिंग अमरीका स्थित अटलांटा में की गई है। टेस्टिंग के बाद कंपनी ने दावा किया है कि 5G सर्विस के यूजर्स दो घंटे की HD मूवी को केवल 10 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:किसी जमाने में हर घर की पसंद हुआ करता था ये मोबाइल, अब बंद हो रही कंपनी

आपको बता दें 5G नेटवर्क की टेस्टिंग के लिए Netgear कंपनी के द्वारा बनाया गए मोबाइल राउटर का इस्तेमाल किया गया है। इस टेस्टिंग में बेहतरीन परफोर्मेंस देखने को मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इंटरनेट के जरिए होने वाले काम को अब कम से कम समय में पूरा किया जा सकता है। इससे पहले अमरीका की टेलीकॉम कंपनी Verizon ने भी 5G नेटवर्क कि इंडोर टेस्टिंग कि थी जिस दौरान सिग्नल काफी तेजी से डाउन हो गया था।

यह भी पढ़ें: Oppo F11 Pro Avengers Edition की सेल शुरू, जानिए कीमत व ऑफर्स

सबसे पहले मोबाइल फोन में 3G नेटवर्क के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की शुरुआत हुई है। इसके बाद ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और वायरलेस नेटवर्क के विस्तार के साथ फोर्थ जेनेरेशन 4G नेटवर्क आया। इस नेटवर्क के जरिए स्मार्टफोन और टैबलेट में बिना किसी दिक्कत के वीडियो भी देखा जाने लगा। अभी मौजूद 4G नेटवर्क पर औसतन स्पीड 45 mbps दर्ज की गई है। लेकिन 5G नेटवर्क के आने के बाद इंटरनेट की स्पीड को 1,000 mbps तक पहुंचाया जा सकेगा। मतलब यूजर्स 4G के मुकाबले 5G पर 10 गुना ज्यादा तेज डाटा डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:घर बैठे बिना नंबर बदले Jio नेटवर्क से जुड़े, नहीं खर्च करना पड़ेगा एक भी रुपया