scriptये हैं लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स, जानें आपके लिए क्या है बेस्ट | this are the long term plans of telecom companies | Patrika News
गैजेट

ये हैं लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स, जानें आपके लिए क्या है बेस्ट

लंबी वैधता के साथ आते हैं इन कंपनियों के प्लान्स
इन प्लान्स में है अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS की सुविधा

Sep 20, 2019 / 06:18 pm

Vishal Upadhayay

airtel-vodafone-idea-4g-7201.jpg

नई दिल्ली: अगर आप हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से बचना चाहते हैं तो टेलीकॉम कंपनियों के पास लंबी वैधता वाले प्लान्स भी मौजूद हैं। इनमें लंबी वैधता के साथ सबसे कॉमन प्लान 1,699 रुपये वाला है। लेकिन आज हम आपके लिए Reliance Jio, Airtel, Vodafone और Idea के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का कंपेरिजन ले कर आए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा दे रही है।

यह भी पढ़ें

Xiaomi Mi 9 Lite ट्रिपल रियर कैमरा और 4030mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Reliance Jio 999 रुपये प्लान

रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इस वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 60 जीबी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Airtel 998 रुपये प्लान

एयरटेल के पास 1 रुपये सस्ता 998 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसकी वैधता 336 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है, वो भी बिना किसी FUP लिमीट के साथ। इसके अलावा यूजर्स को हर महीने 12 जीबी रैम और 300 जीबी एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Vodafone 999 रुपये प्लान

वोडाफोन के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स 12 जीबी 4G/3G डाटा और 3600 एसएमएस का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही यूजर्स को मुफ्त लाइव टीवी और वोडाफोन प्ले ऐप का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें

Google Pay से पेमेंट करने पर हुई 96,000 रुपये की धोखाधड़ी, जानें कितनी सुरक्षित है ये सर्विस

Idea 999 रुपये प्लान

आईडिया के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसकी वैधता भी 365 दिनों की है। इस दौरान कंपनी अपने इस प्लान में 12 जीबी डाटा ऑफर करती है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Hindi News / Gadgets / ये हैं लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स, जानें आपके लिए क्या है बेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो