15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dr. Herbert Kleber Google Doodle: लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में हासिल की थी उपलब्धि

डॉ. हरबर्ट क्लेबर ने अपने जीवनकाल में 250 से ज्यादा किताबें लिखीं डॉ. हरबर्ट क्लेबर को अमरीका और न्यूयॉर्क के बेस्ट डॉक्टरों में से एक माना गया है

2 min read
Google source verification
doodle.jpg

नई दिल्ली: Google ने आज अपना डूडल महान मनोचिकित्सक डॉ. हरबर्ट क्लेबर ( Dr. Herbert Kleber ) को समर्पित किया है। आज के ही दिन 23 साल पहले क्लेबर को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन में चुना गया था। क्लेबर अमरीका के जानें-मानें मनोचिकित्सक थें और उन्होंने नशे की लत को चिकित्सा स्थिति के रुप में देखा था। इसके अलावा वह लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में भी मदद करते थें।

यह भी पढ़ें:Amazon Great India Festival सेल शुरू, Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

डॉ. हरबर्ट क्लेबर की उपलब्धियां

डॉ. हरबर्ट क्लेबर का जन्म 19 जून 1934 को पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। उन्हें अमरीका और न्यूयॉर्क के बेस्ट डॉक्टरों में से एक कहा गया है। क्लेबर साइक्लॉजी के प्रोफेसर के रुप में येल विश्वविधालय में ड्रग डिपेंडेंस यूनिट के संस्थापक और प्रमुख थे। इसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में नेशनल ड्रग कंट्रोल पार्टनर्शिप में डिप्टी डायरेक्टर के रुप में काम किया।

यह भी पढ़ें:Gadget Recap: Mi Mix Alpha 5G स्मार्टफोन से लेकर OnePlus TV की लॉन्चिंग तक, ये रही 5 बड़ी ख़बरें

कैदियों को भी नशे की लत से बाहर निकाला

डॉ. क्लेबर ने अपने 84 साल के जीवनकाल में नशे की लत के उपर 250 से ज्यादा किताबें लिखीं। इसके अलावा उन्होंने केन्टकी के लेग्जिंटन के एक कैदियों के अस्पताल में कैदियों को नशे से बाहर निकालने पर काम किया। वह कैदियों के इलाज के वक्त यह भी देखते थें कि आखिर किसी व्यक्ति को नशे की लग क्यों लग जाती है और उसपर अध्यन करते थें। अपने जीवन काल में क्लेबर ने कई महान कार्य करने के बाद पिछले साल 5 अक्टूबर में दुनिया से अलविदा कर दिया।

यह भी पढ़ें: Airtel ने Amazon Prime की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ नया प्रीपेड प्लान किया पेश, रोजाना 2.5GB डाटा के अलावा मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं