15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter List में आपका नाम है या नहीं ? घर बैठे चंद मिनटों में ऐसे करें चेक

आप उन लोगों में से हैं जो आज उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Election 2022) के पहले चरण में वोट देने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में है या नहीं। हम आपको इस खबर में दो तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
voter_list.jpg

Voter list

आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। वोट डालने के लिए लोगों के पास चुनाव आयोग द्वारा जारी एक वैध वोटर आईडी कार्ड (Voter id Card) होना चाहिए। हालांकि, वोट देने के लिए इतना काफी नहीं है। इसके लिए लोगों का नाम वोटर लिस्ट में भी दर्ज होना जरूरी है। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट है या नहीं तो हम आपको दो तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर बैठे वोटर लिस्ट (Voter List) में अपना नाम चेक कर पाएंगे।


ऐसे चेक करें आपका नाम Voter list में है या नहीं :

1. वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप NVSP की https://www.nvsp.in की वेबसाइट पर जाएं।
2. Search in Electoral Roll टैब पर क्लिक करें।
3. इसके बाद नया वेबपेज ओपन होगा, जहां आप दो तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : क्या वाकई मंगल ग्रह पर मौजूद है Alien, UFO विशेषज्ञ ने किया चौकाने वाला खुलासा

पहला तरीका :

1. इस विकल्प में आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, आयु/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
2. इसके बाद आप अपने राज्य, जिले और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी एंटर करनी होगी।
3. इससे आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे।

दूसरा तरीका :

1. इस प्रक्रिया में आपको अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी कार्ड नंबर) और राज्य दर्ज करना होगा।
2. आप अपना वोटर आईडी नंबर अपने वोटर आईडी कार्ड के ऊपर देख सकते हैं।
3. इन सभी डिटेल को दर्ज करने के बाद, साइट आपकी जानकारी के आधार पर आपको वोटर की जानकारी दिखाएगी।
4. यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आपको 'no record found' का मैसेज मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Valentine Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें iPhone 12, इस शॉपिंग वेबसाइट पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

SMS के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक :

1. अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन पर जाएं।
2. यहां EPIC लिखकर अपना वोटर आईडी कार्ड दर्ज करें।
3. अब इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर भेज दें।
4. इसके बाद आपको मैसेज में आपका नाम और पोलिंग स्टेशन की जानकारी मिलेगी।
5. यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको 'no record found' का रिप्लाई मिलेगा।